Uncategorized

Jio Phone में Play Store Download कैसे करें

jio-phone-me-play-store

ताज़ा खबरों के लिए अभी ज्वाइन करें।

Jio Phone Me Play Store Download Kaise Karen – लेख के टाइटल से तो आप समझ ही गए होंगे की आज का ये लेख आपके लिए कितना उपयोगी हो सकता है। Jio Phone में Play Store Download कैसे करें ये एक ऐसा सवाल है जो हर जिओ फ़ोन यूजर के मन में आता ही है।

मार्किट में जिओ से सस्ता फ़ोन कोई भी अन्य कंपनी आज तक नहीं दे पाई है। आज मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद जिओ फ़ोन बन चूका है। ये आज की तारीख में सबसे सस्ता फ़ोन है जिसमे आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं। इतनी सारी खूबियां होने के बाद भी जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर नहीं होना कही न कही यूजर को ये बात पसंद नहीं आती।

Jio Phone Me Play Store Download Kaise Karen

ऐसे में अगर आप भी Jio Phone में Play Store Download कैसे करें की जानकारी जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है।

क्या Jio Phone में play store download हो सकता है ?

अगर आप भी Jio Phone में play store download करने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की जिओ फ़ोन Kai OS पर काम करता है। आप Jio Phone Me Play Store Download कर सकते हैं मगर इनस्टॉल नहीं कर सकते।

Jio Phone Me Play Store Download Kaise Karen

Jio Phone में Play Store Download करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा। यहाँ मैं कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ जिन्हे फॉलो करके आप Jio Phone Me Play Store Download कर सकते हैं। इन स्टेप्स को आप ध्यान से फॉलो जरूर करें।

  • सबसे पहले आप जिओ फ़ोन का डेटा ऑन कर लीजिये।
  • उसके बाद आप जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन कर लीजिये और play स्टोर को सर्च करें।
  • Play store सर्च करने के बाद आपको सबसे पहले वाली वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको play store का लोगो दिखाई देगा और उसके नीचे आपको डाउनलोड का आप्शन मिलेगा।
  • आपको बस उस डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप के jio phone में play store डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Jio Phone में Apps Downlaod कैसे करें

मैंने आप को पहले ही बता दिया है कि आप अपने जिओ फ़ोन में play store जैसे external source app नही चला सकते है। मगर आप को निराश होने की जरूरत नही है। आप जिओ फ़ोन में play स्टोर की तरह jio store को जिओ फ़ोन में चला कर अपने मनचाहे app या games डाउनलोड कर सकते है। जिओ फ़ोन में एप्प्स डाउनलोड करना बहुत ही आसान काम है। आप जिओ स्टोर से jio फ़ोन में एप्प्स को आसानी से डाउनलोड या install कर सकते है।

Step-1 सबसे पहले अपने जियो फोन के मेनू बटन पर क्लिक करें

Step-2 अब आपको बहुत सारी जियो एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है जिसमें से एक Jio Store एप्लीकेशन देखने को मिलती है।

Step-3 अब आपको Jio Store एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसमें आपको कई सारे Apps देखने को मिल जाते हैं जैसे टॉप क्रिकेट गेम्स, एक्शन गेम्स, कार एंड बाइक गेम इत्यादि

Step-4 Jio Store एप्लीकेशन के अंदर आपको कई सारे गेम्स भी मिलते हैं जोकि Jio Phone को सपोर्ट करते हैं और जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

Step-5 अब अपनी पसंद का कोई भी अप्प Jio Store एप्लीकेशन में सर्च करें और उसे इंस्टॉल करें

Step-6 अब जैसे ही अप्प इंस्टॉल होता है आप उसे अपने Jio Phone में चला सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Jio Phone से App download कर सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि आप समझ गए होंगे Jio Phone में Play store डाउनलोड क्यों नही होता। इंटरनेट पर लोग फेक बातें फैलते है की जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर डाउनलोड हो जाता है। आपको इन सब बातों से बचना चाहिए।

दोस्तो उम्मीद करते है यह जानकारी “jio phone me play store kaise download kare” आप के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हुुई होगी। अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरूर शेयर करे धन्यवाद

[custom-related-posts title=”Related Posts” none_text=”None found” order_by=”title” order=”ASC”]

Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye Top 5 Tips

Sumit Dhiman
the authorSumit Dhiman

Leave a Reply