क्या आप भी ये सोचते हैं की Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe अगर हाँ तो ये लेख आपके लिए ही है। कई बार आपका दोस्त या रिस्तेदार Whatsapp पर भेजे गए मैसेज को आपके पढ़ने से पहले ही Delete कर देता है। ऐसे में आप सोच सोच कर परेशान हो जाते हैं की उस मैसेज में ऐसा क्या था।
आप उस Whatsapp Deleted Message को पढ़ना तो चाहते हैं मगर चाहते हुए भी नहीं पढ़ पाते। क्यूंकि Whatsapp पर अभी ऐसा कोई फीचर है ही नहीं जिस से की आप Whatsapp Deleted Message को पढ़ सको।
जैसे की आप जानते ही होंगे की Whatsapp पर आप मैसेज को डिलीट तो कर सकते हैं पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ नहीं सकते।
हालाँकि Whatsapp पर Message Delete करने का Option पहले नहीं होता था। ऐसे में अगर किसी से गलती से कोई मैसेज सेंड हो जाता था तो उसे डिलीट नहीं किया जाया जा सकता था। ऐसे में Users को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था। Users की इसी परेशानी को देखते हुए Whatsapp Deleted Message करने का ऑप्शन लाया।
मगर Whatsapp के इस फीचर से कुछ यूजर परेशान रहने लगे। क्यूंकि उन्हें ये जानने की उत्सुकता लगी रहती है की सामने वाले ने आखिर क्या मैसेज सेंड किया था।
तो अगर आप भी उन्ही लोगों में से है जो ये सोचते हैं की Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े।
Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe
यह Trick उन लोगों के लिए है जिसे किसी दुसरे ने मेसेज भेजा था और भेजने वाले ने ही Delete for everyone कर दिया। अब आपको पता करना है की उसने क्या भेजा था इसके लिए आपको सिर्फ अपने Mobile के Play Store में जाना है और वहाँ से एक App Notisave को डाउनलोड करना है और ओपन कर लेना है। आप इस App के नाम पर टच कर के भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना है-
- Notisave App को ओपन करने के बाद एरो (>) पर क्लिक करते जाना है।
- इसके बाद वह app मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा उसे Allow कर देना है।
- जैसे ही आप Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे।
- यहाँ पर Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है।
- इसके बाद इसके बाद फिर से Storege[Photos,Media,Content] का परमिशन मांगेगा उसे भी Allow कर देना है।
- इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने होगा।
- यहाँ Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है Whatsapp को छोड़ कर।
- इसके बाद उस App को Auto Start करने का आप्शन आएगा वहाँ Notisave को Enable के देना है ताकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके डिलीट किये जा रहे मेसेज को सेव करता रहे।
अब हमारी सारी Settings कम्पलीट हो गयी है और अब कोई भी इंसान जिसने आपके मेसेज भेजा है और वह उसे Delete for everyone करेगा तो वो मेसेज यहाँ अपने-आप सेव हो जायेगी।
WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े Trick No 2
Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe –
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जाना है इसके बाद सर्च बॉक्स में Timeline सर्च करना है। इस सर्च करने पर आपको Timeline Notification Hiatory नाम की एप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर लेना है।
इस एप को इंस्टाल करते समय आपको स्मार्टफोन के Notification Access को एनेबल करना होगा। तो इसे ओन कर दे इसके बाद एक स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा उस में OK पर क्लिक कर दे।
अब आप किसी के डिलीट किये गए मैसेज आराम से पढ़ सकते है जब भी कोई आपको मैसेज सेंड करके डिलीट करता है तो उन मैसेज को आप Timeline एप ओपन करके पढ़ सकते हैं। आपको प्लेस्टोर में इस तरह के एप और भी मिल जायेंगे लेकिन timeline एप सच में काम कर रहा है।
तो WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े इस सवाल का जबाव भी आपको मिल गया होगा और इस तरह WhatsApp का ये नया फीचर किसी काम का नहीं रह गया है क्योंकि यूजर मैसेज को डिलीट करने के बाद भी उस मैसेज को पढ़ सकते हैं।
Whatsapp Deleted Message Kaise Dekhe दोस्तों ये था मेरा आज का लेख। उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपको टेक टिप्स की कोई और जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट में अपना सवाल पूछें।