WordPress

Micro Niche Blog Ideas In Hindi 2021

Top 5 Micro Niche Blog Ideas In Hindi के इस लेख में आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज के इस लेख में हम जानेंगे Micro Niche Blog क्या है और Micro Niche Blog के फायदे क्या हैं? Micro Niche Blog Ideas In Hindi 2021

Micro Niche Blogging क्या होती है

जब हम एक ब्लॉग बनाते हैं तो उसमे Multiple Category Related Topics पर लेख लिखना शुरू करते हैं। इस तरह की ब्लॉग्गिंग के बारे में लगभग हर कोई जानता ही होगा। मगर जब एक ही टॉपिक पर ब्लॉग बनाया जाता है तो उसे Micro Niche Blogging कहा जाता है।

किसी ब्लॉग की Category को ही Niche कहा जाता है। इसमें किसी एक विशेष टॉपिक पर ही लेख लिखे जाते है। जिस से इस तरह के ब्लॉग पर काफी अधिक ट्रैफिक आता है।

अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं। Top 8 Tricks

Micro Niche Blogging के फायदे

  1. कम मेहनत

    Micro Niche Blogging का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इसमें आपको कम मेहनत करनी होती है। आप अगर कोई नार्मल ब्लॉग बनाते हैं तो उसमे आपको हर हफ्ते 2 या 3 आर्टिकल्स लिखने ही होते हैं। मगर इस तरह की ब्लॉग्गिंग में आपको सिर्फ 20 या 30 ही आर्टिकल लिखने की जरूरत होती है।

  2. Keywords का जल्दी रैंक करना

    आपको जानकार हैरानी होगी की Micro Niche Blog के Keywords Search Engine में काफी जल्दी rank होते हैं और काफी हद तक Traffic लाते हैं। मगर इसके लिए आपको Keyword Research Tool का उपयोग करना आना चाहिए।

    10 Keyword Research Tools से ऐसे करें Blog Traffic Increase

  3.  Passive Income

    इस तरह के ब्लॉग पर जितना भी ट्रैफिक आता है वो सारा का सारा सर्च इंजन से आता है और Targeted Traffic होता है। इसी Targeted Traffic को आप एक अच्छी खासी इनकम में Convert कर सकते हैं।

अब आपको इतना पता चल चूका होगा की Micro Niche Blogging क्या होती है और Micro Niche Blog बनाने के क्या क्या फायदे होते हैं। अब चलिए बात करते हैं Top 10 Micro Niche Blog Ideas In Hindi के बारे में।

Best Top 10 Micro Niche Blog Ideas In Hindi

यहाँ मैं निचे 10 Micro Niche Blog Ideas के बारे में बता रहा हूँ। आपको इनमे जो भी सही लगे उसी टॉपिक पर एक बना सकते हैं।

Dog Names

ये एक ऐसा Micro Niche Blog Idea है जिसमे आप कम मेहनत करके ज्यादा से ज्यादा अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक ला सकते हैं। इसमें आप A से लेकर Z तक Pages बना सकते हैं। आप उदाहरण के लिए Dog Cool Names वेबसाइट को देख सकते हैं।

Baby Names

ये Blog Niche भी ठीक उसी तरह है जिस तरह की Niche के बारे में मैंने ऊपर बताया है। इसमें मेहनत भी आपको लगभग बराबर ही करनी पड़ेगी।

इसमें आप छोटे बच्चों के यूनिक और क्रिएटिव नाम के पेज बना कर काफी ट्रैफिक पा सकते हैं। आपको One Time मेहनत करनी पड़ेगी। उसके बाद आप ट्रैफिक को पैसो में बदल सकते हैं वो भी बहुत आसानी से।

Online Radio

ये Niche मुझे सबसे ज्यादा पसंद आती है क्युकी इसमें काम के साथ साथ आप संगीत का मज़ा भी ले सकते हैं। Online Radio एक ऐसा Niche है जिसे लोग पसंद करते ही है। संगीत के दीवानो के लिए तो इस तरह के ब्लॉग सोने पे सुहागे जैसे होते हैं।

अगर आप Online radio micro niche बनाने की सोच रहे हैं तो आप पंजाबी, हिंदी, उर्दू, इंग्लिश जैसी भाषाओँ के रेडियो स्टेशन अपनी वेबसाइट में दे सकते हैं। इस से ट्रैफिक आने के अधिक चांस होते है।

Coupon Code

Coupon Code Website बना कर बहुत से लोग हज़ारों लाखों रूपए कमा रहे हैं। दरअसल इस तरह की वेबसाइट Affiliate Marketing पर आधारित होती है। Affiliate Marketing में ढेर सारा पैसा है बस आपको सही से रणनीति और हार्ड वर्क करना होता है। Affiliate Marketing के लिए आप Amazone, PayTM, Hostgator जैसी वेबसाइट को चुन सकते हैं।

Celebrity Lifestyle

लोगों को फिल्मी दुनिया से जुड़े समाचार और गपशप पढ़ना काफी पसंद आता है। ऐसे में अगर आप इसी टॉपिक पर बनाते हैं तो आपको काफी ट्रैफिक आएगा।

तो दोस्तों ये थी जानकारी Top 5 Micro Niche Blog Ideas In Hindi की। उम्मीद करता हूँ की आपको Micro Niche Blog Ideas In Hindi का ये लेख काफी पसंद आया होगा।

oksumit
the authoroksumit

Leave a Reply