pvc aadhar card kaise banaye online – आज के लेख में हम आपको बताने वाले हैं की आप PVC Aadhar Card कैसे बनाएं। इसके लिए आपको किन किन बातों को धयान में रखना होगा। चलिए आसान भाषा में समझते हैं Plastic Aadhar Card Online कैसे बनाया जाता है।
जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसकी मदद से आप कई सारे सरकारी काम करवा सकते हैं। आधार कार्ड का इस्तेमाल न सिर्फ आपके प्रदेश बल्कि पुरे भारत में होता है। कोई भी भारतीय नागरिक मुफ्त में अपना यूनीक नंबर वाला आधार कार्ड बनवा सकता है।
Table of Contents
pvc aadhar card kaise banaye online
PVC Aadhar Card क्या है। What is PVC Aadhar Card In Hindi
PVC Aadhar Card एक तरह का आधार कार्ड ही होता है। बस इसमें आपको कुछ खुबिया देखने को मिल जाती हैं। जिस तरह से हमारा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड आदि कार्ड होता है ठीक उसी तरह से PVC Aadhar Card होता है।
आधार पीवीसी कार्ड की खासियत ये है कि इसमें यूज़र्स की डिटेल्स होलोग्राम के साथ एक प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट की जाती है। इसमें आपका फोटोग्राफ, क्यूआर कोड और डिजिटली सत्यापित हस्ताक्षर शामिल होते है।
ये दिखने में काफी आकर्षक लगता है और ये लंबे समय तक भी चल पाता है। अगर ये कार्ड पानी में गिर जाएँ तब भी ये खराब नहीं होता है और इसमें दिए गए सुरक्षा फीचर्स को नुकसान नहीं पहुंचाता। हाँ आपको बता दें कि प्लास्टिक आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होता है। जगह के हिसाब से भुगतान की राशि कम या ज्यादा हो सकती है। pvc aadhar card kaise banaye online
PVC Aadhar Card Short Information
Article | PVC Aadhar Card Kaise Banaye |
---|---|
Official Website | https://uidai.gov.in |
Process | Online |
Fee | 50 rs |
Department | UIDAI |
Helpline | 1947 |
कैसे करें आधार PVC कार्ड के लिए आर्डर
- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- My Aadhaar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें.
- अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स में भरकर SEND OTP पर क्लिक करें.
- आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा.
- अगले पेज पर पेमेंट का विकल्प आएगा. उस पर क्लिक करें.
- कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें.
- पेमेंट के बाद इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर पहुंच जाएगी.
- कुछ दिनों में आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा पहुंच जाएगा.
Also Read: Jio Phone में Play Store Download कैसे करें
Plastic Aadhar Card मान्य है या नही
हो सकता है आपके दिमाग में भी ये सवाल आये कि प्लास्टिक आधार कार्ड मान्य होगा कि नही तो आपको बता दे कि इस पोस्ट में जो तरीका बताया गया है ,अगर आप उस तरीके से आधार कार्ड की ऑफिसियल साईट से प्लास्टिक आधार कार्ड-PVC Aadhaar Card आर्डर करते है तो ये 100% मान्य होगा ,क्योकि ये प्लास्टिक कार्ड आधार कार्ड की सरकारी साईट के द्वारा बनाये जायेंगे .
PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन मँगवाया जा सकेगा?
PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन मँगवाने हेतु आपको https://residentpvc.uidai.gov.in/ लिंक पर जा कर कार्ड को ऑर्डर करना होगा।
प्लास्टिक आधार (PVC Aadhaar Card ) कार्ड के फायदे
प्लास्टिक आधार कार्ड-PVC Aadhar Card के कई सारे फायदे है जो निम्न लिखित है .
- प्लास्टिक आधार कार्ड जल्दी खराब नही होता है
- ये एक निश्चित आकार के बने होते है जिनका रख रखाव आसान होता है ,इसे आसानी से पर्स इत्यादि में रख सकते है.
- मुड़ने या फटने का डर नही रहता है
- पानी पड़ने पर खराब नही होता है
- इस पर लिखे अक्षर,फोटो,बार कोड भी जल्दी खराब नही होते है
pvc aadhar card delivery time
PVC आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपये चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद 7 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर आधार कार्ड पहुंच जाएगा.
आधार PVC कार्ड ऑनलाइन कैसे निकाले – PVC Aadhar Card Kaise Nikale
दोस्तों आधार कार्ड को पीवीसी फॉर्मेट में निकालना बहुत ही आसान और UIDAI संस्था के नियमों के अनुसार लीगल है यानी अगर आपका आधार कार्ड बन गया है तो आप जब चाहे तब अपना आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन निकाल सकते है इसके लिए आपको किसी भी आधार सेण्टर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि इसे तो आप अपने फ़ोन के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है और फिर कुछ ही दिनों में यह पीवीसी कार्ड आपके घर डिलीवर हो जायेगा, आपका यह PVC आधार कार्ड ज्यादा मजबूत और ज्यादा सुरक्षित भी होता है। pvc aadhar card kaise banaye online
इस तरह से आप ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर कर सकते है .घर बैठे आप प्लास्टिक आधार कार्ड बनवा सकते है .तो आपको आज की हमारी ये पोस्ट Plastic Aadhaar Card Kaise Banaye या प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनाये कैसी लगी ,कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये से सम्बन्धित कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है