BacklinksSEO

Medium से Backlinks कैसे बनाये In Hindi 2021

Medium से Backlinks कैसे बनाये (Medium Se Backlinks Kaise Banaye) मैंने अपने पिछले लेख में आपको Free Keyword Research कैसे करें की जानकारी दी थी। आज का ये लेख Backlinks के विषय पर है। जैसे की आप जानते ही हैं मैंने अपने पिछले कई लेख में इस विषय पर काफी चर्चा की है। आज के इस लेख में मैं आपको Medium से Dofollow Backlinks बनाने की जानकारी देने जा रहा हूँ।

Medium क्या है

Medium एक ऐसी website है जहां कोई भी व्यक्ति अपने blog को बड़ी ही आसानी से Rank करवा सकता है। इस website को 2012 में launch किया गया था जिसके सस्थापक Avon Williams हैं। यहाँ पर कोई भी व्यक्ति मुफ्त में account बना कर इस वेबसाइट का उपयोग कर सकता है।

अब आप सोच रहे होंगे की भला यहाँ पर account बना कर हमे कैसे एक backlink मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये एक प्रकार की social media website है, जिसमे आप अपने blog post को publish कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं। इस से आपको एक बैकलिंक तो मिलता ही है साथ ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है। तो चलिए जान लेते हैं की आखिर Medium से Backlinks कैसे बनाये

Backlink क्या होता है

जब कोई blog owner अपने blog पर या website पर आपके blog का link देता है तो आपको मिलता है एक backlink। ये एक SEO का पार्ट होता है। Backlinks SEO में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले factors में से एक है। जितने ज्यादा आपकी साइट के Backlinks उतना ही आपको फायदा।

इस टॉपिक पर मैं पहले ही एक लेख लिखू चूका हूँ। अधिक जानने के लिए आप Backlink Kya Hai – High Quality Backlinks Kaise Banaye लेख को जरूर पढ़ें।

Medium Se Backlinks Kaise Banaye

अगर आप अपने blog के लिए backlink create करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को ध्यान से पढ़ें। निचे आपको मैं Medium से Backlinks कैसे बनाये की सारी process step by step बताने जा रहा हूँ।

Medium से Backlinks कैसे बनाये

Step 1 Create Account

Medium account बनाने के लिए सबसे पहले आपको medium.com वेबसाइट खोलनी है। इसके बाद इसमें आपको Get Started में जाने के बाद Sign Up वाले Option पर Click कर देना है। अगर आपने पहले से ही यहाँ पर Account Create किया हुआ है तो फिर आपको Sign In Link पर Click करना होगा।Medium से Backlinks कैसे बनायेAccount बनाने की process same उसी तरह से है जैसे अन्य वेबसाइट की होती है। मुझे नहीं लगता की आपको account create करने में किसी तरह की कोई परेशानी होगी।

Step 2 Create Backlink

जिस तरह से हम किसी अन्य प्लेटफार्म पर कोई पोस्ट लिखते हैं वैसे ही यहाँ पर हमें स्टोरी लिखने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल में क्लिक करना होगा जिसके बाद काफी सारे ऑप्शन खुलेंगे। यहाँ पर आपको New Story पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर आपको टाइटल और कंटेंट लिखना है।

Medium Se Backlinks Kaise Banaye

इसके बाद आपको backlink create करने के लिए content में कही भी अपने blog post का link लगा लेना है।

Medium से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं

जब भी आप अपनी blog में post publish करते हैं तो आप उसके discription में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं। इससे होगा ये की जब भी कोई यूज़र मीडियम पे आएगा तो वो आपके लिंक पर क्लिक भी करेगा। जिस से आपकी साइट का traffic increase होगा।

Medium से अपने ब्लॉग को रैंक कैसे कराये

जिस तरह से एक इंसान को जीने के लिए खाने और पिने की जरूरत होगी है ठीक वैसे ही किसी भी वेबसाइट को रैंक होने के लिए बैकलिंक्स की जरूरत होती है। आज के दौर में बहुत सी वेबसाइट और ब्लॉग लोगों द्वारा बनाये जा रहे हैं मगर सभी ब्लॉग रैंक नहीं हो पाते।

Medium से आप अपने ब्लॉग पे internal linking करके traffic ला सकते है। आपको medium पे एक स्टोरी डालना है फिर आप उसमे अपने ब्लॉग का लिंक दे सकते है या फिर आप अपने आधा ब्लॉग को medium पे share करके उसपे अपना लिंक दे सकते है।

तो ये थी जानकारी Medium से Backlinks कैसे बनाये (Medium Se Backlinks Kaise Banaye) की। मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा।

दोस्तों अगर आप मेरे द्वारा दिए गए steps को ध्यान से follow करते हैं तो आप अपने ब्लॉग के लिए आसानी से backlink create कर सकते हैं। अगर आपको Medium से backlink बनाने की कुछ और जानकारी चाहिए तो कृपा कमेंट में अपना सवाल जरूर पूछें। मेरी कोशिश रहेगी की आपके सवालों का जवाब मैं एक दिन के अंदर ही दूँ।

ये लेख अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही अन्य लेख के लिए पर आना न भूलें।

oksumit
the authoroksumit

6 Comments

Leave a Reply