Earn Money

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए Top 9 Tips

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका OK Sumit में। आज के लेख में Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेंगे। अगर आपके पास Jio Phone है तो आप Online Jio Phone से पैसे कमा सकते है। इस लेख में हमने Jio Phone से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया है,  जिन्हे फॉलो करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2021

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye:– जिओ फोन से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आप जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। आज इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फोन से पैसे कमाने के मुख्य तरीके बतायेगे जिनसे आप बहुत आसानी से online earning कर सकते हैं।

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

  • जिओ फोन पर ads देखकर पैसे कमाए
  • जिओ फोन में Game खेलकर पैसे कमाए
  • Jio phone में URL Shortener से पैसे कमाए
  • Jio phone में Affiliat Marketing से पैसे कमाए
  • जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कमाए
  • Jio Chat से पैसे कमाए
  • Jio phone में Meesho App से पैसे कमाये
  • Jio phone में Youtube से पैसे कमाए
  • Jio phone में Facebook के जरिए पैसे कमाए

जियो फोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

निचे हम आपको जिओ फ़ोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं के तरीके बता रहे हैं। आपको जो पसंद आये उस तरीके को आजमा कर जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते हैं।

1. जिओ फोन पर ads देखकर पैसे कमाए

जिओ फोन पर ads देखकर पैसे कमाए

क्या आपको पता है आप अपने जिओ फोन मे विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको जिओ फोन ब्राउज़र में swagbucks.com साइट को ओपन करना है और अपने जीमेल id के मदद से अकाउंट signup करना होगा। एड्स देखकर पैसे कमाने के लिए यह साइट बहुत जायदा पॉपुलर है। अब तक यह अपने यूजर को करोड़ों रुपए पे कर चुकी हैं इन वेबसाइट में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

सबसे पहले आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको इनपर विज्ञापन दिखाए जायेंगे। आपको सिर्फ उन सभी विज्ञापन (ads) को पूरा देखना होता है जिनके आपको पैसे दिए जाते है।

इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर कुछ आसान से टास्क को पूरा करके जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। उसके बाद आप जो भी पैसे यहां से कमाते है उसे अपने वॉलेट में भेज सकते है।

2. जिओ फोन में Game खेलकर पैसे कमाए

जिओ फोन में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। आपको भी पता होगा कि स्मार्टफोन में गेम खेलकर पैसे कमाने में MPL काफी लोकप्रिय है। लेकिन MPL जिओ फोन के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप जिओ फोन ब्राउज़र में pay-box.in वेबसाइट पर जाकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अनेकों गेम खेलने को मिलते है।

अगर आप जिओ फोन में गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको pay-box.in वेबसाइट को ओपन करके gmail id के जरिए अकाउंट sign up करे। अकाउंट बनाने के बाद आप इसपर गेम खेलकर, अलग अलग टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। और अपने जीते हुए पैसों को अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं

3. Jio phone में URL Shortener से पैसे कमाए

Jio phone में URL Shortener से पैसे कमाए

ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट हैं जिनके जरिए आप किसी भी लिंक को URL Shortener के जरिए इंपॉर्टेंट लिंक बनाकर उसे फेसबुक, वॉट्सएप और अपने दोस्तो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है। उसके बाद जितने लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे।

URL Shortener के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट adf.ly और shorte.st है यह काफी लोकप्रिय साईट हैं। इन वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट signup करना होगा।

URL Shortener से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप किसी New Releases Movies के लिंक को शोर्ट करके उसे सोशल मिडिया (फेसबुक, वॉट्सएप) पर शेयर करे। इससे आपके link पर ज्यादा क्लिक पड़ते है।

4. Jio phone में Affiliat Marketing से पैसे कमाए

जिओ फोन से online पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका हैं। Affiliat Marketing के जरिए आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं। आप amazon और flipkart के affiliate program से जुड़ कर जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। अमेज़न एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अमेज़न affiliate अकाउंट sign up करना होता है।

उसके बाद आप अमेज़न पर मौजूद किसी भी product को affiliate link में बदल facebook, व्हाट्सअप आदि पर शेयर करना होता है। और जब कोई भी आपके link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट पर 5 से 10% तक commission दिया जाता है। ऑनलाइन लाखो रुपए कमाने का यह सबसे पॉपुलर और अच्छा तरीका माना जाता है।

5. जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कमाए

आप अपने जिओ फ़ोन पर Paytm के जरिए भी पैसे कमा सकते है। जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कमाने के लिए Jio App Store से Paytm को डाउनलोड करना है और उसके बाद पेटीएम पर अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद जब भी आप पेटीएम के जरिए DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज लाइट बिल pay करते है तो आपको कैशबैक प्राप्त होता है। इतना ही नहीं आप पेटीएम ऐप को reffer करके भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा समय समय पर इस बड़े बड़े कैशबैक prize भी मिलते है। पेटीएम द्वारा कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

6. Jio Chat से पैसे कमाए

क्या आप जानते है jio chat ऐप को रेफर करके आप अधिकतम 2 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। कंपनी इस ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए reffer & earn का फीचर एड किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर इस ऐप से जुड़े। Jio chat से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Jio Phone में App Store से Jio Chat App को इंस्टाल करे।

फिर इस ऐप में आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट sign up करे। उसके बाद इस एप में आपको refferal link मिलेगा। जिसे आपको Online सोशल मीडिया साईट (फेसबुक, WhatsApp और ट्विटर) पर शेयर करना है। अगर आपके शेयर किए गए लिंक से कोई भी Jio Chat App को इंस्टाल करता है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे।

7. Jio phone में Meesho App से पैसे कमाये

जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए Meesho बहुत अच्छा तरीका है। मीशी एक ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके रखती हैं। जब आप मीशों पर अपना अकाउंट बनाकर किसी भी प्रोडक्ट को सेल कराते है तब आप को कमिशन के रूप में पैसे मिलते है। यह एफिलिएट प्रोग्राम की तरह काम करता है और उन लोगों के लिए अच्छी साइट है जो ऑनलाइन बिज़नेस बिना किसी इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है। meesho से पैसे कमाने का कोई लिमिट नही है। आप यहां से जितना प्रोडक्ट सेल करवाते है आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

8. Jio phone में Youtube से पैसे कमाए

जैसा कि आप सब को पता ही होगा ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऐसे में जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए YouTube भी बहुत अच्छा तरीका हैं इसमें आपको एक YouTube चैनल बनाना होगा और अपने jio phone से video record करके उसे YouTube पर अपलोड करना होगा। हालाकि जिओ फोन में वीडियो एडिट करने में परेशानी हो सकती हैं इसलिए हम सुझाव देंगे आप बेहतरीन clip रिकॉर्ड करे जिससे वीडियो edit करने कि जरूरत न पड़े।

जब आपके YouTube चैनल पर एक हजार subscribe और 4 हजार घंटे का watch time पूरा हो जाएगा तब आप अपने चैनल को monetize करके पैसे कमा सकते है। हालाकि यह उतना आसान भी नहीं है इसलिए यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करना होगा।

9. Jio phone में Facebook के जरिए पैसे कमाए

अगर आप जिओ फोन में फेसबुक चलाते है तो आप जिओ फोन में फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते है। हालाकि जिओ फोन में फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज और ग्रुप बनाना है और अपने पेज और ग्रुप में अच्छी संख्या में मेंबर जोड़ने हैं।

जब आपके फेसबुक पेज में लाखों मेंबर ज्वॉइन हो जाते है और आपका पेज लोकप्रिय हो जाता है तब आप facebook ads लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। हालाकि फेसबुक पेज और ग्रुप में मेंबर जोड़ना बहुत कठिन काम है। लेकिन जब आप इसमें सफल हो जाते है तो आप इससे लाखो रुपए कमा सकते है।

निष्कर्ष – दोस्तो अगर आपके पास भी जिओ फोन है और आप जिओ फोन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके जिओ फोन से पैसे कमा सकते हैं। हम उम्मीद करते है हमारी इस आर्टिकल “jio phone se paise kaise kamaye 2021” से आपकी जरूर मदद हुई होगी।

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye अगर यह आर्टिकल आपको पसन्द आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

निचे दिए गए ये लेख भी आपको पसंद आएंगे

oksumit
the authoroksumit

Leave a Reply