Social Media

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये इन हिंदी

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये इन हिंदी। Instagram par followers kaise badhaye In Hindi के इस लेख में आप सभी का स्वागत है। अगर आपका भी Instagram में account है तो आपने कभी न कभी एक बार तो Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये इन हिंदी जरूर Search किया होगा।

Social Media का प्रयोग आजकल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। 30 साल से कम उम्र के लोग Social Media Platform पर अपना समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। Instagram जो की Facebook की एक Social Media Website है आजकल लोगों में काफी Popular हो रही है।

अब जो Platform Popular होता है उसमे उसके Users भी Popular होना चाहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मुझसे पूछते हैं की  Instagram par followers kaise badhaye. आज के इस लेख में मैंने Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये इन हिंदी की जानकारी विस्तार सी दी हुयी है।

तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो Instagram par followers kaise badhaye की जानकारी Internet पर Search करते रहते हैं और Instagram Follower बढ़ाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है।

इस लेख के माध्यम से मैं आपको Instagram Followers Increase करने के बेहतरीन तरीके बताऊंगा। अगर आपका account नया है और फॉलोवर्स भी कम है तो चिंता न करें। मैं कुछ ऐसे टिप्स आपको बताऊंगा जिनको इस्तेमाल करके आप कुछ ही समय में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये (Instagram par followers kaise badhaye)

इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं जो ये दावा करती हैं की उनकी वेबसाइट पर मात्र एक अकाउंट बना लेने से आपके Instagram Followers Increase हो जाते हैं। ऐसी वेबसाइट के साथ साथ Android Apps भी फॉलोवर्स बढ़ाने का दावा करती हैं। बहुत से लोग समय बचाने के चक्कर में ऐसे Apps के झांसे में आ भी जाते हैं।

लोग ऐसी वेबसाइट में जाकर अकाउंट बना लेते हैं। उनके Followers भी बढ़ जाते हैं मगर कुछ ही समय के लिए। मेरी आपको यही सलाह है की इस तरह की वेबसाइट और aaps से जितना दूर रह सके आपके और आपके अकाउंट के लिए उतना ही ठीक रहेगा। अब चलिए बात करते हैं Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये की।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की फॉलोवर्स बढ़ाने के free और कुछ paid तरीके भी होते हैं। पैसे खर्च करके followers तो आप आसानी से बढ़ा लेंगे, लेकिन इसका आपको फायदा कुछ ही समय के लिए मिलेगा। ऐसा इसलिए क्यूंकि इन तरीको का इस्तेमाल करके आपको जो भी लोग फॉलो करेंगे वो आपको जानते ही नहीं होंगे।

ऐसे में आप समझ ही सकते हैं की कुछ ही दिनों में वो लोग आपको unfollow कर देंगे। इस से आपका समय और पैसा दोनों का नुक्सान होगा। इसलिए आपको ऐसा तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जो real और lifetime के लिए हो।

Instagram par followers kaise badhaye In Hindi

Instagram Par Followers Kaise Badhaye – अगर आप अपने Instagram Followers को बढ़ाना चाहते हैं तो निचे दिए गए इन टिप्स को फॉलो करें।

Facebook पर likes कैसे बढ़ाएं {100% Master Tips}

  • Attractive Profile
  • Be Active
  • Post Trending Topic
  • Use Hashtag
  • Follow Others People
  • Post on Right Time
  • Do Not Use Site or Apps

#1 Attractive Profile

सबसे पहले तो आपको अपने Profile की एक ऐसी photo लगानी होगी जो लोगो को देखने में अच्छी लगे। आपको ऐसी फोटो अपलोड करना है जो दिखने में आकर्षित लगे। Photo जितनी आकर्षित होगी उतना ही आपको फायदा होगा। इसके लिए चाहे आपको किसी software की मदद से Photo Edit करना पड़े तो जरूर एडिट करें।

#2 Be Active

सोशल मीडिया में जितना Active रहा जाये उतना ही सही रहता है। एक्टिव रहने से यहाँ मेरा मतलव है की आप Regular कुछ न कुछ Post करते रहें। इस से आपके Followers तो बढ़ेंगे ही साथ ही साथ आपको Likes और Comments भी मिलेंगे।

#3 Post Trending Topic

लोगों को ट्रेंड में चल रहे मुद्दों को देखना काफी पसंद आता है। ऐसे में अगर आप Trending Topics Post करते हैं तो Instagram Followers बढ़ने के बहुत अधिक Chance हो जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की लेटेस्ट ट्रेंड में क्या चल रहा है इसकी जानकारी हमें कहा से मिलेगी?

आप अन्य सोशल मीडिया में देखें की आजकल Trending Topic क्या क्या चल रहे हैं। इसके अलावा आप गूगल ट्रेंड की भी मदद ले सकते हैं। इंटरनेट में हर दिन नए नए ट्रेंड आते रहते हैं। ऐसे में आपको इनका भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

#4 Use Hashtag

आप इंस्टा में एक्टिव भी रह रहे हैं और ट्रेंडिंग टॉपिक्स भी कवर कर रहे हैं। ऐसे में अगर अब आप Hashtag का इस्तेमाल भी करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

आपको बस इतना ध्यान रखना है की आप हमेशा पोस्ट से मिलते जुलते हैशटैग का ही इस्तेमाल करें। इससे होगा ये की अगर उस हैशटैग को कोई यूजर इंस्टा में सर्च करेगा तो आपकी पोस्ट रिजल्ट में दिखाई देने लगेगी। ऐसे में अगर आपकी पोस्ट भी आकर्षित हुई तो आपको यूजर जरूर फॉलो करेगा।

#5 Follow Others People

इंस्टा में जब कोई यूजर नया अकाउंट बनाता है तो सबसे पहले सेलिब्रिटी को ही फॉलो करता है। देखा जाये तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है। मगर अगर आप साधारण लोगों को फॉलो करेंगे तो वो भी आपको फॉलो बैक करते हैं। पर यहाँ पर एक बात का ध्यान जरूर रखें की आपको दिन में 50 से 100 लोगों को ही फॉलो करना है। अगर आप इस से ज्यादा लोगों को फॉलो करते हैं तो हो सकता है की आपका Account Suspend हो जाएँ।

#6 Post on Right Time

अगर आप सही समय पर इंस्टाग्राम में पोस्टिंग करेंगे तो आपके Followers बढ़ने के चांस अधिक होते जाते हैं। आमतौर पर देखा गया है की सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Reach मिलती है। वही शाम को 6 से लेकर 9 बजे तक भी आप पोस्ट कर सकते हैं। इस समय पर भी बहुत से लोग इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं। इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम में Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको भी सही समय पर पोस्टिंग शुरू कर देनी चाहिए।

#7 Do Not Use Site or Apps

इस बात को मैं इस लेख में पहले ही बता चूका हूँ। बहुत सी वेबसाइट और एप्लीकेशन आपको मिल जाएँगी जहाँ पर आप Instagram Follwers बढ़ा सकते हैं। मगर ये आपके लिए फायदेमंद सावित नहीं हो सकती भले ही इस apps में followers बढ़ जाते हैं मगर कुछ ही समय के लिए। कुछ लोग तो पैसे देकर भी followers बढ़ाने की कोशिश करते हैं मगर ये पैसे और समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं। अगर आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपको इन साइट्स में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

तो दोस्तों ये थे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके। मुझे उम्मीद है की आपको Instagram par followers kaise badhaye का लेख काफी पसंद आया होगा। अगर आप इस लेख में दी गयी बातों को ध्यान में रख कर इंस्टाग्राम पर काम करोगे तो मेरा दावा है की आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ेंगे वो भी बहुत जल्द।

अगर आपको Instagram par followers kaise badhaye इस टॉपिक पर कोई समस्या आ रही हो या फिर आप इसके बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो कृपा कमेंट में अपना सवाल पूछें। मेरी कोशिश रहेगी की आपको १ दिन के अंदर रिप्लाई करूं। आज के लेख में बस इतना ही मिलते है।

oksumit
the authoroksumit

Leave a Reply