आज के लेख में मैं आपको Facebook पर likes कैसे बढ़ाएं की जानकारी दूंगा। अगर आप भी फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के तरीके जानना चाहते हैं तो फिर ये लेख आपके बहुत ही काम आएगा।
Facebook एक ऐसा मंच है जहाँ पर लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बातचीत और देश दुनिया की ख़बरों से जुड़े रहने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। जिन लोगों का Blog है और जो लोग अपने Business को Online Grow करना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक एक फ्री और सबसे अच्छा साधन हो सकता है।
फेसबुक पर एक्टिव रहना मानो एक ट्रेंड सा हो गया है। एक्टिव रहने के साथ साथ लोग लाइक्स पर भी ध्यान देते हैं। जिसके जितने ज्यादा लाइक्स वो उतना ही ज्यादा पॉपुलर। ऐसे में फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के लिए लोग न जाने क्या क्या हथकंडे अपनाते रहते हैं। कुछ लोग तो ऐसी वेबसाइट के झांसे में आ जाते हैं जिसका इस्तेमाल करते ही उनका Facebook Profile Suspend हो जाता है।
Facebook Profile Suspend होने का सुनकर आप बिलकुल भी चिंता न करें क्यूंकि इस लेख में आपको एकदम रियल तरीके बताऊंगा जिस से आप आसानी से फेसबुक पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये – Genuine Tips
सबसे पहले मैं Facebook पर Likes कैसे बढ़ाएं की Genuine Tips बताने जा रहा हूँ। इनको अगर आप ध्यान से फॉलो करते हैं तो आपके फेसबुक लाइक्स बढ़ेंगे जरूर।
1 Right Time Posting
किसी भी चीज़ को अगर सही समय आने पर किया जाए तो उस से फायदा ही मिलता है। ठीक वैसे ही अगर आप फेसबुक पर भी सही समय पर पोस्ट करते हैं तो लाइक्स बढ़ने के चांस अधिक हो जाते हैं।
अगर हम Timing का थोड़ा सा भी ख्याल रख कर फोटो को उस समय पर पोस्ट करें जिस समय ज्यादातर लोग online रहते है तो हमें उम्मीद से ज्यादा Facebook Likes मिल सकते हैं।
आमतौर पर देखा गया है की दोपहर के 2 बजे से 3 बजे या फिर शाम को 4 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक किये गये पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स आते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि इस समय पर लोग थोड़ा फ्री होते हैं और अपना समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर व्यतीत करना पसंद करते हैं।
2 Tag Friends
आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करते हैं तो हो सकता है आपको थोड़े ही लाइक्स मिले। लेकिन अगर आप पोस्टिंग के साथ अपने दोस्तों को पोस्ट में टैग में करें तो इस से लाइक्स बढ़ जाते हैं। क्यूंकि ऐसा करने से पोस्ट में रीच ज्यादा मिलता है। ये एक आसान और बहुत ही कारगर तरीका है। इस तरीके को सही से इस्तेमाल करके आप अपनी फेसबुक पोस्ट पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।
3 Join Groups
फेसबुक ग्रुप्स भी लाइक्स बढ़वाने में काफी मदद करते हैं। आपको फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे ग्रुप्स मिल जायेंगे जहाँ पर आप अपनी पोस्ट को शेयर करके लाइक्स पा सकते हैं। बहुत से लोग फेसबुक ग्रुप्स से ढेरों लाइक्स पा रहे हैं। तो अगर आप भी फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन करके पोस्टिंग शुरू करेंगे तो आपको लाइक्स मिलते रहेंगे।
4 Update Bio
सोशल मीडिया में देखा गया है की जिसकी प्रोफाइल में अच्छे तरीके से बायो को लिखा गया है उसके प्रोफाइल पर ज्यादा लाइक्स मिलते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बारे में यूनिक तरिके से लिखेंगे तो आपको भी ज्यादा लाइक्स मिलेंगे।
5 Auto Liker
वैसे तो मैं इस तरह की apps को पसंद नहीं करता हूँ। साथ में मैं आपको भी यही सलाह दूंगा की auto liker जैसी apps से आप जितना दूर रहें उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। हाँ अगर आप एक्सपेरिमेंट के तौर पर इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
इस तरह की apps एक secret token लेकर आपको लाइक्स तो दे देती हैं मगर आपकी अनुमति के बिना आपके प्रोफाइल से भी किसी दुसरे प्रोफाइल पर लाइक्स होने लगते हैं।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये इन हिंदी
Conclusion :
तो दोस्तो ये थे Facebook पर likes बढ़ाने के कुछ तरीके।
आपको ये पोस्ट Facebook पर likes कैसे बढ़ाएं {100% Master Tips} कैसी लगी। हमे कॉमेंट बॉक्स में comment कर के जरूर बताएं।
इसके साथ ही अगर Facebook like badhane में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं। मेरी कोशिश रहती है की मैं कमेंट का रिप्लाई 1 दिन के भीतर करूं। अगर आपको Facebook पर likes कैसे बढ़ाएं की जानकारी अच्छी लगी तो कृपा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर न भूलें। आज के इस लेख में बस इतना ही मिलते हैं एक नए लेख में।