Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye? Top 10 Tips – OK Sumit: आज का लेख बहुत ही खास होने वाला है क्यूंकि आज मैं आपको Facebook Page पर Likes कैसे बढ़ाये की जानकारी देने जा रहा हूँ। फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये ये एक ऐसा सवाल है जिसे इंटरनेट पर काफी बार सर्च किया जाता है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढते ढूंढते थक चुके हैं तो एक बार इस लेख को पूरा पढ़ें। मैं आपको Increase Facebook Page Likes के कुछ धांसू Tips दूंगा जिन्हे Follow करके आप अपने फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं।
आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जहाँ पर लोग खुद को दुनिया के सामने रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फेसबुक पेज की जरूरत आजकल हर किसी को पड रही है। चाहे आप एक सेलिब्रिटी हो या फिर आपका कोई न्यूज़ पोर्टल है Facebook Page की जरूरत आपको पड़ेगी ही।
हालाँकि Facebook Page बनाना कोई परेशानी वाला काम नहीं है। परेशानी तो तब आती है जब आपके Facebook Page Par Likes नहीं होते।
अब अगर आपके पेज के लाइक्स ही कम होंगे तो फिर पेज बनाने का कोई फायदा नहीं। सबसे बड़ी समस्या तो ये होती है की फेसबुक पेज पर लोगों को कैसे जोड़ा जाए? यानी की Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye
फेसबुक पर लाइक्स कैसे बढ़ाये इसके बारे में मैं पहले ही बता चूका हूँ। अगर आपने अभी तक ये लेख नहीं पढ़ा है तो इस लेख को भी जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye – फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये
यहाँ मैं आपको Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye की 10 धांसू टिप्स देने वाला हूँ जिन्हे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक पेज पर लाइक्स पा सकते हैं।
#1 Facebook Ads चलाएं
ये तरीका सबसे सरल और कारगर सावित होता है। आप बहुत ही कम समय बहुत ज्यादा लाइक्स पा सकते हैं। मगर ये Facebook Ads चलाना फ्री नहीं होता। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड सकते हैं।
इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा की अगर आपके पास समय की कमी है और आप जल्दी Facebook Page Par Likes चाहते हैं तो ही आप Facebook Ads चलाएं। अगर आप पैसे खर्च करना नहीं चाहते तो फिर आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
#2 तस्वीरों को पोस्ट करें
अगर आप फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं तो अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा इमेज पोस्ट करें। अगर आपके द्वारा पोस्ट की गयी इमेज अच्छी होगी तो उस पर शेयर भी खूब मिलेंगे।
इस से आपके पेज की इंगेजमेंट भी बढ़ेगी। आप Trending Meme भी पोस्ट कर सकते हैं। इस तरह के पोस्ट आजकल लोगों को काफी पसंद आते हैं। Memes को लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भी नहीं भूलते हैं। ऐसे में आपके पोस्ट पर लाइक्स तो आते ही हैं साथ साथ लोग फेसबुक पेज को भी लाइक कर देते हैं।
#3 रोज़ाना पोस्ट करें
अगर आप नियमित रूप से अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हैं तो पेज के ग्रो होने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। मैंने बहुत से लोगों को देखा है जो पेज तो बना लेते हैं मगर उस पर कोई एक्टिविटी नहीं करते। यानी की अपने पेज पर रोज़ाना पोस्ट नहीं करते। ऐसे करने से उनके पेज की ग्रोथ रुक जाती है।
आप किसी भी बड़े फेसबुक पेज को देखें वो लोग रोज़ाना कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें रोज़ फेसबुक पेज लाइक्स मिलते रहते हैं।
अगर आप पूरा दिन फेसबुक पर व्यतीत नहीं करना चाहते तो आप Shaduale का भी सहारा ले सकते हैं। आप दिन में एक समय निश्चित कर लें फिर पुरे दिन का Shaduale Set कर सकते हैं। ऐसे में आपके पेज पर आटोमेटिक पोस्ट होती रहेगी।
#4 दोस्तों को Invite करें
इस स्टेप का आपको भरपूर फायदा उठाना चाहिए क्यूंकि ये फेसबुक का फ्री फीचर है। इस फीचर के तहत आप अपने दोस्तों को फेसबुक पेज पर invite कर सकते हैं। भले ही invite करने से आपको ढेरों लाइक्स तो नहीं आ सकते लेकिन अगर आपके 4000 फ्रेंड्स है तो मान के चलिए की 400 से 1000 लाइक्स आपको फ्री के मिल सकते हैं।
आप चाहे तो अपने फॅमिली मेंबर या दोस्तों के फेसबुक प्रोफाइल से भी उनके दोस्तों को पेज लाइक के लिए invite करवा सकते हैं।
#5 दूसरों के पेज पर कमेंट
इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ बड़े फेसबुक पेज ढूंढने होंगे। आप सिर्फ ऐसे पेज ढूंढें जिनपर अधिक संख्या में लाइक्स हो। फिर उसके बाद उन पेज पर जाकर कमेंट करें। कमेंट में अपने फेसबुक पेज का लिंक देना न भूलें।
इस से होगा ये की अगर दुसरे पेज का कंटेंट वायरल हुआ तो लोग कमेंट करने जरूर आएंगे। ऐसे में अगर आपने वहां पर पहले से कमेंट किया होगा तो 30 प्रतिशत लोग आपके पेज पर जरूर आएंगे। अगर आपका कंटेंट उन्हें अच्छा लगता है तो फिर आपके फेसबुक पेज पर भी लाइक्स आना शुरू हो जायेंगे।
#6 फेसबुक लाइक प्लगइन का इस्तेमाल करें
अगर आपका एक ब्लॉग, न्यूज़ वेबसाइट या फिर कोई कंपनी की वेबसाइट है तो आपको फेसबुक लाइक प्लगइन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से आपको काफी फायदा होगा क्यूंकि जो भी विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएगा तो फेसबुक लाइक प्लगइन के द्वारा बिना आपके फेसबुक पेज जाये आपके पेज को लाइक कर पायेगा।
#7 Giveaway Host करें
फेसबुक लाइक्स बढ़ाने के लिए Giveaways एक शानदार तरीका है। जैसे मान लो कोई स्पेशल दिन आया तो आप अपने Followers के लिए Giveaway दे सकते हैं। आपने देखा होगा ज्यादातर YouTuber इसी तरीके को अपनाकर Subscriber बढ़ा लेते हैं। अगर आप भी इसी राणनिति के तहत अपने फेसबुक पेज पर काम करेंगे तो आपको लाइक जरूर मिलेंगे।
अब आप सोच रहे होंगे की ये Giveaway हम करे तो करे कैसे?
चिंता न करें! आपकी इस समस्या का समाधान भी है मेरे पास। Giveaway Host करने के लिए आप Rafflecopter जैसे टूल का प्रयोग कर सकते हैं।
#8 Groups में Share करें
अगर आप अपने पेज की पोस्ट को ग्रुप्स में शेयर करते हैं तो ये किसी सोने पे सुहागा से कम नहीं होगा। जी हाँ, फेसबुक में बहुत से ऐसे ग्रुप्स है जहाँ पर लोग अपने पेज को प्रमोट करने के लिए इनका सहारा लेते हैं। पर आपको यहाँ पर ध्यान देना होगा की आप जो ही ग्रुप ज्वाइन करें उनमे मेंबर अधिक होने चाहिए 40k तक के मेंबर वाला ग्रुप ठीक रहेगा। इस से कम मेंबर हो तो आप उस ग्रुप को ज्वाइन न करें।
इसके साथ आप इस बात का भी ख्याल रखें की आपसे कोई Invalid Activity न हो। Invalid Activity से मेरा मतलव ये है की आप इतनी ज्यादा पोस्टिंग न करें की फेसबुक आपके वेबसाइट के लिंक को ही ब्लॉक कर दें। क्यूंकि अगर एक बार फेसबुक में वेबसाइट का लिंक ब्लॉक हो जाये तो बहुत ही मुश्किल से अनब्लॉक होता है।
#9 Facebook Live
अगर आपकी एक न्यूज़ वेबसाइट है तो फेसबुक लाइव आपके लिए काफी फायदेमंद सावित हो सकता है। आजकल लोगों को न्यूज़ पढ़ने के अलावा मोबाइल में न्यूज़ देखना अच्छा लगता है। ऐसे में अगर संभव हो तो आप फेसबुक लाइव का सहारा जरूर लें।
#10 Video Content
आज के दौर में इंटरनेट इतना सस्ता हो चूका है की बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर इंसान इंटरनेट पर कुछ न कुछ देख ही रहा है। सस्ता इंटरनेट होने की बजह की लोग टीवी के बजाये अब मोबाइल पर ही न्यूज़ और अन्य वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं।
इसी के चलते फेसबुक में भी आपको ज्यादातर वीडियो कंटेंट देखने को मिलेगा। फेसबुक पर वीडियो देखना लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में अगर आप भी वीडियो कंटेंट पर थोड़ा ध्यान देंगे तो आपके फेसबुक पेज के लाइक्स भी बढ़ेंगे। कोशिश करें की जो ट्रेंडिंग टॉपिक्स है उन्ही पर आप कोई वीडियो पोस्ट करें। इस से आपको लाइक्स तो आएंगे ही साथ ही आपका कंटेंट बहुत सारे लोगों द्वारा शेयर भी किया जाएगा।
तो दोस्तों ये थी जानकारी Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye की। ऊपर मैंने जो भी टिप्स आपको दिए अगर उनको आप फॉलो करते हैं तो यकीन मानिये आपके पेज पर लाइक्स जरूर आएंगे।
इसके अलावा कुछ ऐसी वेबसाइट भी होती है जहाँ से आप Facebook Page Auto Likes ले सकते हैं। हालांकि इस तरह के लाइक्स को मैं पसंद नहीं करता हूँ। क्यूंकि इस तरह के लाइक्स कुछ ही समय के लिए होते हैं।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye की ये जानकारी काफी पसंद आयी होगी। मेरे दिए हुए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें ताकि आपके Facebook Page Likes Increase हो।
अगर आपको के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो कृपा निचे दिए गए कमेंट बॉक्स का जरूर इस्तेमाल करें।