Advertisements
CarAutomobileBike

अब इनकी खैर नही, पार्क की हुई खड़ी गाड़ी उठा लेते हैं तो मिलेगा मोटा पैसा, बस कर दो ये काम

Advertisements

मौका देखकर गाड़ी उठा लेते हैं। इनके लिए दो बड़े फैसले हुए हैं, जिसमें आपको मोटा पैसा मिलेगा। भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो आपकी गाड़ी उठाकर कूड़े की तरह जमा कर देते हैं।

Advertisements

लेकिन अगर आपकी गाड़ी उठाई और इतना सा भी डैमेज आ गया आपको उस डैमेज की फोटो खींचने और रिसिप्ट की फोटो खींचने और जिस टाइम आपकी गाड़ी उठाकर जा रहे हैं उसका डेट और टाइम नोट और टो कंपनी वालों को भेज तो कंपनसेशन मिले। लेकिन अगर इससे भी काम न बने दूसरा तरीका तो बैंड बजा दे।

पूरे भारत में डिवाइस लॉन्च हो गए हैं। इससे इनकी बैंड बजने वाली है। इसमें छोटी मशीन आती है। आप अपनी गाड़ी में कहीं भी छुपाकर रख सकते। भारत के हर आदमी को इससे सबसे बड़ा फायदा क्या होगा? आपकी गाड़ी लाइव ट्रैक होगी। आपके हाथों गाड़ी चोरी हो जाएगी तब भी पता लग जाएगा गाड़ी कहां पर? और अगर आपने गाड़ी अपने रिश्तेदारों को दी है तो कहां लेकर जा रहा है?

Advertisements

ओवरस्पीडिंग कर रहा है कि नहीं कर रहा? सब पता लगे और इसमें सिमकार्ड भी लग। जहां भी गाड़ी सर्विसिंग के लिए दी है या चोरी हो गई है, अंदर क्या बतिया रहे हैं सब पता लगेगा। एक बार चार्ज करने पूरे 20 से 25 दिन चलता।

अगर आप कोई सस्ता और बढ़िया जीपीएस लेना है तो आप जियो मार्ट, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ले सकते है।जब लाखों रुपए की गाड़ी लेते हो तो ये भी ले लो मजे में रहोगे और अगर आपका ऐसे कोई दोस्त है जिसके पास कार है तो उसको वीडियो शेयर कर दीजिए।

Leave a Reply