“Blog par traffic kaise laye” अगर आप एक Blogger है तो ऐसा आपने भी कई बार सोचा होगा की “अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं“। बहुत से ब्लॉगर होते हैं जिन्हे ये चिंता रहती है की Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये।
आपका Blog चाहे Blogspot पर हो या WordPress पर इस से ज्यादा खास फर्क नहीं पड़ता। फर्क तब पड़ता है जब आपके Blog में Traffic नहीं आता। क्यूंकि एक Blogger यही सोच कर Blog Create करता है ताकि वो उस से कुछ पैसे कमा सकें। आज के इस लेख में मैं आपको Blog में Traffic लाने के Top 8 Tricks बताने जा रहा हूँ।
तो अगर आप चाहते हैं की आपके Blog पर Traffic आये तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
Table of Contents
Apne Blog Par Traffic Kaise Laye (Blog पर Traffic कैसे लाएं)
Blog पर Traffic लाने के लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर Blog पर Organic Traffic आना शुरू होता है।अपने Blog में Traffic लाने के लिए कुछ उपयोगी Tips होते हैं जिन्हे हमें जरूर Follow करना होता है। आगे हम इन्ही Tips की चर्चा करने जा रहे हैं।
#1 SEO Friendly Blog Design
अगर आप अपने Blog की Ranking और Traffic Increase करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने Blog को SEO Friendly बनाना पड़ेगा। वैसे तो आजकल की Templates SEO Friendly ही आती हैं मगर फिर भी आपको कोई पुरानी Template अपने ब्लॉग में इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।
अपने Blog को Design करने से पहले आप निचे दिए गए इन बिंदुओं पर गौर जरूर करें।
- Use Light Weight Template – आप अपने Blog को जितना हो सके उतना Simple और Lite weight ही रखें। इससे आपका Blog थोड़े ही समय में खुल जाता है जो की Visitors को काफी पसंद आता है। अगर आप Heavy Template का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Blog खुलने में समय लेगा और User आपके Blog पर दोवारा Visit नहीं करेगा। इस से आपके Blog की Ranking ख़राब होगी और Traffic भी कम होता जायेगा।
- Use Simple Colors and Fonts – वो समय अब चला गया जब लोगों को बहुत ही चमक धमक वाली Website पसंद आती थी। मगर अब ऐसा नहीं है। अब Visitors को Simple Colors वाली Website पसंद आती है। ऐसी Website देखने में सूंदर लगती हैं और लोगों का ध्यान भी अपनी और खींचती हैं। Colors के साथ साथ आपको Fonts पर भी ध्यान देना चाहिए। जितने Simple Fonts आप अपने Website में लगाएंगे उतना ही आपके लिए सही रहेगा।
#2 Keyword Research
बहुत से Bloggers, Blog तो बना लेते हैं लेकिन Article लिखते समय गलती कर देते हैं। बिना सोचे समझे किसी भी Topic पर Article लिखने से आपको Traffic नहीं मिलने वाला। सबसे पहले आपको अपने Blog की Category के हिसाब से Article के बारे में सोचना होगा। इसके बाद आपको किसी अच्छे Keyword Research Tool से अपने Article के लिए Keyword Research करना बहुत जरुरी होता है।
Internet पर कुछ Popular Keyword Research Tools उपलब्ध तो है मगर उसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आप चाहे तो Free Keyword Research Tools को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3 SEO Friendly Blog Post
Blogging में एक बात को हमेशा याद रखे “Content is the king”। अगर आपका Content जितना अच्छा और Well Optimized होगा उतना ही उसके Rank होने के Chance होंगे। SEO Friendly Blog Post को हम On Page SEO भी कहते हैं।
सबसे पहले तो आप Research करके ही कोई लेख लिखे। अब Different CMS में On Page SEO करने का तरीका अलग अलग हो सकता है। अगर आपका Blog WordPress में हैं तो आपको SEO के लिए बहुत सारे Plugins मिल जाते हैं। आप निचे दिए गए SEO Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Yoast SEO
- Rank Math
- All In One SEO
अगर आप Blogger का इस्तेमाल कर रहे हैं तो निराश होने की बात नहीं है। जिस तरह से WordPress Blogger Plugin की मदद से अपने Content का SEO करते हैं ठीक वैसे ही Blogspot Bloggers के लिए Website SEO Checker नाम की एक वेबसाइट है। यहाँ से आप अपने Blogger Post का SEO कर सकते हैं।
#4 Blog Speed
Visitors को Low Speed Blog पसंद नहीं आते। मान लो आप को Internet पर कोई जानकारी चाहिए। आपने Google में Search किया। आप Website को Open करते हैं मगर वो Website Load होने में काफी Time लगा रही है तो ज़ाहिर सी बात है आप उस Website को बंद करके किसी दूसरी वेबसाइट पर Visit करेंगे। इसलिए कहते हैं की अपने Blog Design को जितना हो सके Simple रखें। यूजर आपके Content को पढ़ने आता है न की Design देखने।
#5 Publish On Social Media
सोशल मीडिया Free Traffic लाने का एक बेहतरीन साधन है। आज के समय में ऐसा कोन ही होगा जिसने Facebook, Instagram जैसी Social Networking Sites के बारे में न सुना हो। ऐसी बहुत से वेबसाइट हैं जहा पर आप Account बना कर अपने Blog par traffic ला सकते हैं। मैं आपको यहाँ पर Suggest करूंगा की आप फेसबुक पर एक पेज जरूर बनायें। इसके अलावा आप अपने Blog Category से Related Groups को भी Join करें। Facebook Groups से भी काफी Traffic आता है।
#6 Create Backlinks
Backlinks क्या होते हैं और बैकलिंक्स से कैसे ट्रैफिक लाएं इस टॉपिक पर मैं काफी लेख पहले ही लिख चूका हूँ। दोस्तों अगर आपके ब्लॉग के कुछ अच्छे बैकलिंक बन जाये तो गूगल को लगता है की ये वेबसाइट रैंक होने के काविल है। इसलिए समय समय पर आपको बैकलिंक्स भी बना लेने चाहिए।
- Backlink Kya Hai – High Quality Backlinks Kaise Banaye
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- Comment Se Backlinks Kaise Banaye
#7 Regular Post Update
ये सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है किसी भी Blog Ranking के लिए। मान लो आपके कुछ लेख अपने ब्लॉग पर प्रकाशित किये और वो गूगल में भी रैंक हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को आपके लेख पसंद आने लगते हैं। अब वो चाहेंगे की आप इसी तरह के और भी Content लिखें जिससे उनका भी ज्ञान बढ़ें।
मगर आप नियमित रूप से लेख ही प्रकाशित नहीं करेंगे तो धीरे धीरे लोग भी आपके ब्लॉग को पढ़ना छोड़ देंगे। इस से आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी गिर जाएगी। इसलिए आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर लेख लिखते रहना चाहिए।
#8 Guest Post
किसी भी नए ब्लॉगर के लिए Guest Post किसी वरदान से कम नहीं होती। अगर आप किसी बड़े ब्लॉगर से बात करके उसके ब्लॉग पर एक गेस्ट पोस्ट प्रकाशित करवा लेते हैं तो आपको एक अच्छा बैकलिंक मिलेगा और इसके साथ ही ट्रैफिक भी। गूगल को भी लगेगा की इतनी बड़ी वेबसाइट जब इस ब्लॉग का जिक्र कर रही है तो जरूर इस ब्लॉग में भी कोई बात होगी।
Blog पर Traffic कैसे लाएं
दोस्तों ये था मेरा आज का लेख “अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं। Top 8 Tricks” मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा। “Blog par traffic kaise laye” अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपा इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Blog par traffic kaise laye इस विषय पर आपको अगर कुछ और जानकारी चाहिए तो कृपा निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरूर पूछें।