Best Hindi Blogger in India जो कमाते हैं लाखो रूपए। अगर आप Blogging में रूचि रखते हैं तो आपने कभी न कभी ये बात तो सोची होगी की भारत के Best Hindi Blogger In Hindi कोन कोन से हैं। अक्सर नए ब्लॉगर Internet पर Popular Hindi Bloggers के बारे में सर्च करते रहते हैं। आज के इस लेख में मैं Success Blog in Hindi की चर्चा करने जा रहा हूँ। भारत में बहुत से ऐसे लोग है जो इंग्लिश की बजाय हिंदी में ब्लॉग पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्ही में से एक है तो आपको Popular Hindi blogs List के बारे में पता होना चाहिए।
दोस्तों Internet पर 2014 से पहले Hindi Bloggers की बहुत कमी होती थी। मगर 2014 के बाद बहुत से Bloggers ने अपने Blog बनायें। इनमे से कुछ Bloggers बहुत ज्यादा Famous हुए। आगे मैं इन्ही Popular Blogs की चर्चा करने जा रहा हूँ।
Table of Contents
Best Hindi Blogger in India {2021}
जैसे की मैने पहले बताया की नए ब्लॉगर Best Hindi Blog के बारे में सर्च करते हैं ठीक वैसे ही मैने भी अपने Blogging के शुरुआत के दिनों में Top Best Hindi Blog की काफी Research की थी। आज जो मैं ये Top 10 Best Hindi Blogs की List आपको बताने जा रहा हूँ उसके लिए मैंने काफी Research की हुई है। अगर आपको ये लेख पसंद आये तो कृपा लेख के अंत में कमेंट जरूर करें।
- Backlink Kya Hai – High Quality Backlinks Kaise Banaye
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- Comment Se Backlinks Kaise Banaye
Best Hindi Blogger in India जो कमाते हैं लाखो रूपए
1. Gayni Pandit
ये एक Motivational Blog है। यहाँ पर सिर्फ 1 ही नहीं बल्कि काफी विषयों पर Motivational लेख पढ़ने को मिल जाते हैं। इस ब्लॉग को मयूर जी ने बनाया है । ज्ञानी पंडित ब्लॉग की Domain Authority के बारे में बात करें तो ये 70 है। इस ब्लॉग पर दिन के लगभग 90,००० Unique Visitors आते हैं। चलिए अब Gayni Pandit की Earning की बात कर लेते हैं। ये ब्लॉग हर दिन तकरीवन $250 की Earning करता है।
Quora से High Quality Backlinks कैसे बनायें
2. Deepawali
दीपाबली एक ऐसा ब्लॉग है जहा पर कई सारे विषयों पर जानकारी मिलती है। हिंदी में भाषा में उपयोगी जानकारी को लोगों तक पहुंचने का कार्य इस ब्लॉग पर बखूबी किया गया है। इस Blog को Gopal Mishra जी ने 2010 में बनाया था। आपको जानकार हैरानी होगी की दीपावली ब्लॉग एक दिन में 1 लाख का Page View प्राप्त कर चूका है। इस ब्लॉग की Domain authority 31 है और $160 प्रतिदिन इस ब्लॉग की कमाई है।
10 Keyword Research Tools से ऐसे करें Blog Traffic Increase
3. Catch How
YouTube में एक Famous Channel है जिसका नाम Technology Gyan है। हो सकता है आप इनके बारे में जानते हों या फिर कभी न कभी आपने भी इनके वीडियो देखें हो। इस Channel और Catch How के मालिक का नाम Manoj Saru है। Saru जी Internet चलाने के लिए 2G Phone का इस्तेमाल करते थे और अपने ब्लॉग की शुरुआत भी एक छोटे से लैपटॉप से की थी। काफी संघर्ष के बाद आज सरु जी की कमाई प्रतिदिन $125 है।
Ubersuggest क्या है। इससे Free Keyword Research कैसे करें।
4. Hindi Me
Internet पर Technology से Related आपने Search करके HindiMe ब्लॉग का नाम जरूर देखा होगा। ये एक ऐसा ब्लॉग है जहाँ पर टेक्नोलॉजी के अलावा अन्य विषयों पर लेख आपको पढ़ने को मिल जाते हैं। इस ब्लॉग के मालिक चन्दन जी है जो की ओडिसा के रहने वाले हैं। इस ब्लॉग पर 30,000 Daily Unique Visitors आते हैं और कमाई की अगर बात करें तो लगभग $100 तक है।
Medium से Backlinks कैसे बनाये In Hindi 2021
5. My Big Guide
इस ब्लॉग को साल 2014 में Abhimanyu Bharadwaj जी ने बनाया था। अगर आपको कंप्यूटर और Technology की जानकारी चाहिए तो ये ब्लॉग आपके लिए काफी फायदेमंद सावित होगा। इनके ब्लॉग पर कंप्यूटर सिखने के नए नए लेख मिल जाते हैं। इस ब्लॉग पर प्रतिदिन 28K का ट्रैफिक आता है और $90 तक Abhimanyu जी इस ब्लॉग से कमाई कर लेते हैं।
अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं। Top 8 Tricks
तो दोस्तों ये हैं Best Hindi Blogger in India जो कमाते हैं लाखो रूपए। मुझे उम्मीद है की इन Popular Hindi Bloggers की कमाई जानकार आप मोटीवेट हुए होंगे।
Nice information… Good job keep it up… Thanks for sharing. Biography
nice information sir oo bhi hindi me हिंदी के जानकारी
Your post is very nice…hindi skill
Respect