Mithun Chakraborty received death threats: जब मंदाकिनी पर दाऊद इब्राहिम का आ गया था दिल। दे डाली थी मिथुन को जान से मारने की धमकी: बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच कनेक्शन काफी पुराना है। कई बॉलीवुड सितारों का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह से जुड़ा हुआ है। कुछ सितारे दाऊद से अच्छे संबंध रखते हैं तो कुछ को इसी वजह से काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ी हैं।
एक वक्त ऐसा भी था जब मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दाऊद के लोगों की धमकी झेलनी पड़ी थी। दरअसल, मिथुन 1980 के दशक में अभिनेत्री मंदाकिनी के साथ काफी फिल्में कर रहे थे और दोनों की जोड़ी काफी हिट हो रही थी।
दाऊद की नज़र मंदाकिनी पर
लेकिन तभी दाऊद इब्राहिम की नज़र मंदाकिनी पर पड़ी और उसने अपने लोगों के ज़रिए मंदाकिनी को अपने पास बुलाना शुरू कर दिया। मंदाकिनी ने दाऊद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो दाऊद के लोगों ने मिथुन को धमकी देना शुरू कर दिया कि अगर वो मंदाकिनी के साथ काम करता रहा तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा।
मिथुन इन धमकियों से काफी डर गए और उन्होंने अपने करीबी दोस्त और सुपरस्टार संजय दत्त से इस मामले में सलाह मांगी।
संजय दत्त की सलाह
संजय ने मिथुन को सीधी सलाह दी कि वो तुरंत मंदाकिनी से काम करना बंद कर दें। संजय का कहना था कि दाऊद से पंगा लेना बहुत ख़तरनाक हो सकता है, इसलिए मिथुन को मंदाकिनी को अलविदा कह देना चाहिए।
मिथुन ने संजय की सलाह मानी और मंदाकिनी के साथ अपना सिनेमैटिक रिश्ता तोड़ लिया। इसके बाद दाऊद के लोगों की धमकियां भी बंद हो गईं और मिथुन को राहत मिली।
दाऊद का कई सितारों पर दबदबा
ये कहानी सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती की नहीं बल्कि 1980-90 के दशक में कई सितारों की रही है जिन्हें दाऊद इब्राहिम के डर से अपना करियर, प्रोजेक्ट्स और रिश्ते तोड़ने पड़े।
दाऊद की हिंसक छवि और उसके पास पुलिस-नेताओं तक के लोग होने की वजह से कई सितारे मजबूरन उसकी बात मानने को तैयार हो जाते थे। हालांकि 90 के दशक के बाद दाऊद का बॉलीवुड पर प्रभाव कम होता गया और आजकल तो वो जेल में ही है। लेकिन 80 के दशक में उसने कई सितारों को परेशान किया था।
आपको ये खबरें भी पसंद आएँगी –
- Salaar Movie Collection:116 करोड़ कमाई करके इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी सालार मूवी
- Salaar 1st day box office collection: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने पहले दिन कमाए 95 करोड़, बनी 2023 की सबसे बड़ी ओपनर
- प्रभास की सालार इस मामले में शाहरुख की डंकी से पिछड़ी
तो दोस्तों हमने इस खबर में “Mithun Chakraborty received death threats” के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं आपको हमारी ये खबर “जब मंदाकिनी पर दाऊद इब्राहिम का आ गया था दिल। दे डाली थी मिथुन को जान से मारने की धमकी” पसंद आयी होगी। बॉलीवुड न्यूज़, बॉलीवुड मूवी रिव्यु, लेटेस्ट बॉलीवुड न्यूज़ के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें। ऐसी ही और खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए हमारे Telegram Group को join जरूर करें।