10 Keyword Research Tools से ऐसे करें Blog Traffic Increase – हर Blogger की ये चाहत होती है की उसका ब्लॉग Google Top Rank प्राप्त करें। मगर सही से जानकारी न होने की बजह से उनका ब्लॉग Top Pages में तो क्या Top 100 में भी दिखाई नहीं देता। ऐसे में बहुत से Bloggers निराश होकर काम करना बंद कर देते हैं।
क्या आप जानते हैं की आपकी Website Google में Rank क्यों नहीं होती?
अगर आपके भी Article Google में दिखाई नहीं देते तो आप Keyword Research Tools का इस्तेमाल नहीं करते। जी हाँ, किसी भी Article को Rank करवाने के लिए Keyword Research का तरीका आपको पता होना चाहिए। अगर आपको इस चीज़ की Knowledge नहीं है तो आपका Blog Google Search में दिखाई नहीं देगा और Blog Traffic Increase होगा ही नहीं।
आपकी Motivation के लिए Ok Sumit आपके लिए लाया है आज का ये खास लेख जिसमे आपको अपने Blog Traffic Increase करने की बेहतरीन Tips दी गयी हैं। इस लेख में मैं आपको 10 Keyword Research Tools बताऊंगा जिनकी मदद से आपके Article भी Google में Rank होने लगेंगे और अच्छा खासा आपको Traffic मिलने लगेगा।
आपके लिए कुछ उपयोगी लेख:
Keyword Research Tools ही होते हैं जो आपकी वेबसाइट का organic traffic increase करने में मदद करते हैं। वैसे तो Internet में आपको बहुत से Keyword Research Tools मिल जायेंगे मगर मैं यहाँ पर कुछ ऐसे धांसू Tools की जानकारी देने जा रहा हूँ जो आपके ब्लॉग को Grow करने में काफी मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं 10 Keyword Research Tools के बारे में।
Table of Contents
Keyword Research Tools क्या होते हैं?
ये सवाल हर नए Blogger के मन में जरूर आता है की आखिर ये Keyword Research Tools क्या होते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इन Tools की मदद से आप पता कर सकते हैं की जिस Topic पर आप कोई Article लिख रहे हैं उस Topic को कोई Visitor Google में कितना Search करता है। अगर उस Keyword पर बहुत ज्यादा Search होते हैं तो उस Keyword का Competition कितना है और वो Keyword SEO के लिहाज़ से Easy है या Difficult
इन Tools की मदद से आपको एक Idea हो जाता है की जिस Topic पर मैं लेख लिखने जा रहा हूँ क्या उसके SERP में रैंक होने के कोई Chance है भी या नहीं। इनकी मदद से आप अपने Content को Improve कर सकते हैं। आप सिर्फ उन्ही Keyword का चुनाव करेंगे जिनकी मदद से आपके Blog पर Traffic आ सकता है। अब ऐसा तो है नहीं की बिना Keyword Research किये आप किसी ऐसे Topic पर एक लम्बा सा लेख लिख डालो जिसको कोई Google में Search करता ही नहीं।
मेरे हिसाब से अब आपको पता चल चूका होगा की Keyword Research Tools क्या होते हैं और इनका क्या काम होता है। चलिए अब उन 10 Keyword Research Tools के बारे में भी जान लेते हैं जो आपके Blog Traffic Increase करने में मदद कर सकते हैं।
Top 10 Keyword Research Tools से करें Blog Traffic Increase
निचे दिए गए किसी भी एक टूल को आप अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Ubersuggest
- SEMRush
- Ahrefs
- Google Keyword Planner
- KW Finder
- Keyword Surfer
- Google Trends
- Serpstat
- SpyFu
- Long Tail Pro
#1 Ubersuggest
आपने दुनिया के सबसे बड़े Digital Marketing Expert, Neil Patel के बारे में तो सुना ही होगा। Ubersuggest इन्ही के द्वारा बनाया गया एक Keyword Research Tool है। यहाँ से आप Keyword, Content Ideas, Traffic और Site Audit जैसी चीज़ों का पता कर सकते हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किये किसी बढ़िया टूल को गूगल में खोज रहे हैं तो Ubersuggest से अच्छा टूल कोई हो ही नहीं सकता। यह नए ब्लॉगगर्स के लिए एक बहुत ही बड़िया टूल है।
#2 SEMRush
SEMrush tool भी एक बहुत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है जो keyword research, competitor analysis और Google Ads campaign optimization में आपकी मदद करता है। इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है की इसमें आप अपने कॉम्पिटिटर ब्लॉग के बारे में बैकलिंक्स का भी पता लगा सकते हैं। बैकलिंक्स क्या होते हैं इसके बारे में पहले ही एक लेख लिख चूका हूँ। भले ही इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च पड़ें मगर इसे आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्री इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ ही सुविधाएँ मिलती है।
#3 Ahrefs
आज के समय में Ahrefs बड़े बड़े Bloggers की पहली पसंद बन चूका है। ये एक Paid Tool है। इसे SEMRush का Alternative भी कहा जाता है क्यूंकि इसमें आपको Same वही Features मिल जायेंगे तो आपको SEMRush में मिलते हैं।आप Ahrefs का इस्तेमाल करके अपने competitors के content में ये देख सकते हैं किस किस Keyword पर उसका Article Rank कर रहा है और कहाँ कहाँ से उसने High Quality Backlinks बनाये हैं।
#4 Google Keyword Planner
ये टूल वैसे तो उनके लिए है जो लोग गूगल में अपने विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। मगर ये ब्लॉग के लिए भी काफी मददगार सावित होता है। इसका उपयोग आप पूरी तरह से मुफ्त में कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास गूगल का ही अकाउंट होना जरुरी है। चूँकि ये गूगल का ही टूल है तो आपको जीमेल से ही अकाउंट बनाने की सुविधा होती है। बहुत से Bloggers है जो इस टूल पर बहुत भरोसा करते हैं। आपको भी अपने ब्लॉग के लिए इस टूल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
#5 KW Finder
इस टूल की जितनी तारीफ़ की जाये कम है। वैसे तो इस टूल का उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं मगर फ्री अकाउंट के तहत आप दिन के 10 Keyword Research कर सकते हैं । ये Internet में सबसे Fast Growing SEO Tool है। किस कीवर्ड पर कोन सी वेबसाइट रैंक कर रही है ये आप इस टूल की मदद से पता कर सकते हैं।
ये Paid और Free दोनों में Available है। आप इसका Basic Plan 10 दिन के Trial के लिए भी खरीद सकते हैं। इन 10 दिनों के लिए आपका एक भी पैसा नहीं लगेगा। अगर आपको ये टूल पसंद आता है तो आप इसे Continue कर सकते है नहीं तो Order Cancle भी करवा सकते हैं।
#6 Keyword Surfer
अगर आप Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काफी Useful रहेगा। ये एक SEO Tool Extention है जो की बड़े बड़े Keyword Research Tools को टक्कर देता है। इसको आप मुफ्त में Install कर सकते हैं। इसकी मदद से आप keyword का volume और keyword की CPC का पता लगा सकते हैं।
#7 Google Trends
दोस्तों ये कोई कीवर्ड रिसर्च टूल तो नहीं है लेकिन फिर भी इसका उपयोग करना आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ा सकते है। गूगल ट्रेंड जैसे की नाम से ही आपको पता लग रहा होगा की इसमें ट्रेंड से रिलेटेड कुछ होगा। जी हाँ, इसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं की कोन से दिन में कोन से कीवर्ड पर लोग काम कर रहे हैं। इस से आपको कीवर्ड्स का आईडिया मिल जाता है जिसपर काम करके आप अपने ब्लॉग में भर भर कर ट्रैफिक पा सकते हैं।
मेरे हिसाब से अगर आप अभी ब्लॉग्गिंग में नए है तो आपको Google Trends का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्यूंकि आपको इसमें लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में पता चल जाता है इसके साथ ही आप ये भी पता कर सकते हैं की कोन से देश में कोन सा कीवर्ड इस समय रैंक कर रहा है।
#8 Serpstat
बाकि टूल्स की तरह ही इस टूल का भी same ही काम होता है। इसमें आप कीवर्ड रिसर्च के अलावा अपने competitor की बहुत सारी details देख सकते है जैसे की वह किस तरह के keyword का इस्तेमाल कर रहा है। आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग सुधरने के लिए इस टूल का उपयोग करके देख सकते हैं।
#9 SpyFu
इस टूल की सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आप किसी भी वेबसाइट की डिटेल जान सकते हैं और वो भी बिना किसी अकाउंट के। जी हाँ, आपको इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती। बस आप किसी भी वेबसाइट का यूआरएल डालें और सारी की सारी डिटेल आपके सामने खुल जाएगी। इसमें आप अपने कॉम्पिटिटर की वेबसाइट को Analyze करके ये देख सकते हैं की उसकी वेबसाइट कोन से कीवर्ड पर रैंक हो रही है।
#10 Long Tail Pro
इसमें आपको ये पता चल जाता है की आप अपने Competitor की तरह अपनी वेबसाइट को कैसे रैंक करवा सकते हैं। ये आपके ब्लॉग को रैंक करवाने में मदद करेगा मगर इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। जी हाँ ये टूल मुफ्त में उपयोग नहीं कर सकते।
आज के इस लेख “10 Keyword Research Tools से ऐसे करें Blog Traffic Increase” में इतना ही। मुझे आशा है की आपको Keyword Research के बारे में पता चल चूका होगा। आपको इनमे से जो भी टूल पसंद आये उसका इस्तेमाल कीवर्ड रिसर्च में जरूर करें। जिस से की आपका Blog Traffic Increase हो सके। ये जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हो सके तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। मैं सुमित धीमान मिलता हूँ एक और उपयोगी लेख में।